बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरुद्ध बालिका खंड में मानव श्रृंखला बना किया विरोध प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अनवरत रुप से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों खाश तौर से हिंदुओं के नरसंहार महिलाओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़ फोड़ एवं उनकी संपत्ति की लूट पाट किए जाने तथा सरकार द्वारा भी उनको सुरक्षा नही दिए जाने के विरोध में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया।








विद्या भारती दक्षिण बिहार के तत्वाधान में पूरे प्रांत में यह अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्रा, शिक्षक, अभिभावक व पूर्व छात्र छात्राओं ने भाग लिया ताकि उनके इस छोटे प्रयास से लाखो निर्दोष व मासूम हिंदुओं के जान माल की हिफाजत हो सके। विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि हमारे भैया बहनों में ज्वलंत समसामयिक विषयो पर गंभीरता, सामाजिक जिम्मेदारी व संवेदनशीलता जागृत करने के निमित यह प्रदर्शन किया गया।

