मामूली विवाद में दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेहरी गांव में मंगलवार को दुर्गा पूजा के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली विवाद को लेकर गांव के एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर एक दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनेहरी गांव में इन दिनों दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। पूजा पंडाल के समीप स्थानीय दुकानदार बिहारी केशरी जलेबी का दुकान लगाए थे। मंगलवार को उनके पुत्र दुकान के लिए तियरा बाजार से सामान लेने गए थे। इसी क्रम में गांव के ही युवक कल्लू राय ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना की शिकायत पुत्र ने घर आकर परिजनों से की। बताया जाता है कि शिकायत से गुस्साए कल्लू राय ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकानदार बिहारी केशरी पर हमला बोल दिया। आरोपी ने धारदार हथियार से दुकानदार के कंधे और पैर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।




घटना के बाद आनन-फानन में घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पूजा पंडाल के आस-पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

