CRIME

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार 1 फरार, चंदन मिश्रा का शागिर्द भी है शामिल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन करते हुए अवैध हथियार के साथ 06 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार कर लिया है।  इस सम्बन्ध में शनिवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि औद्योगिक थानांतर्गत दलसागर ग्राम स्थित दिनेश यादव के मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।

 

प्राप्त सूचना सत्यापन के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु दलसागर स्थित दिनेश यादव के घर पर विधिवत छापेमारी की गई जहाँ से 03 देशी पिस्टल एवं 18 जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण संबंधी कई औजार बरामद किया गया तथा उक्त घर से कुल 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया एवं एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से हथियार संबंधी पूछताछ करने पर बताया गया कि 1 अगस्त से हथियार निर्माण संबंधी कार्य शुरू किया गया था। इस संबंध में औधोगिक थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

वही एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में गिरफ्तार एक युवक का चन्दन मिश्रा गैंग से ताल्लुक रखता है और हथियार का निर्माण चन्दन मिश्रा के प्रतिशोध के उद्देश्य से किया जा रहा था। जिसका आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसागर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र संदीप यादव जिसके ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है। बेलाउर गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र अनूप पासवान जिसके ऊपर आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज है। मझरिया गांव निवासी चंदन मिश्रा का शागिर्द शिव बिहारी उपाध्याय का पुत्र दुर्गेश उपाध्याय आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज है। बेलाउर गांव निवासी रामशंकर यादव का पुत्र दयानन्द यादव के अलावा मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार एवं चन्दन बाग़ गांव निवासी स्व. अनुज पोद्दार के पुत्र सुनील पोद्दार शामिल है।

 

छापेमारी के दौरान देशी पिस्टल 3, जिन्दा कारतूस 18, मोटरसाईकिल 04, एन्ड्राइड मोबाईल 06, छेनी 01 पीस, हैडवाइस 01, गोलाकार फ्लैट डिस्क-02 पीस, स्क्रू 02 पैकेट, पेचकश 03 पीस, गुना काटने की मशीन, 01 पीस, मैग्जीन 02, फाईल (रती) 05 पीस, पिलास 02 पीस, लोहे का प्लेट 02 पीस, आरी 01. वर्मा टुल्स एवं अन्य कई छोटी सामग्रीयों को बरामद किया गया। टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार औद्योगिक थाना, डी०आई०यू० टीम बक्सर, पु०अ०नि० मधु औद्योगिक थाना, स०पु०अ०नि० सुनील कुमार औद्योगिक थाना बक्सर।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button