चक्की में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया
न्यूज़ विज़न। बक्सर
आकांक्षी प्रखंड चक्की के स्थानीय पंचायत में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक ग्राम सभा का आयोजन किया हुआ, जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने की। सभा की शुरुआत मुखिया उर्मिला देवी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करके की गई।
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर मनीष कुमार पांडेय ने बिरसा मुंडा के जीवनकाल में किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिरसा मुंडा ने 25 वर्ष के संक्षिप्त जीवन में अपने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद, सभा में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति, स्वच्छता और संकल्प शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में वन अधिकार अधिनियम, प्रसव पूर्व देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, टीकाकरण, निमोनिया के लक्षण, उच्च जोखिम के लक्षण, संस्थागत प्रसव, एवं सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के 17 लक्ष्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से अच्छी तरह से जागरूक किया गया। सभा के अंत में मुखिया द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत फलदार वृक्ष का पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में रामाशीष, सुभाष चौधरी, बिगन कुमार राम, विंध्याचल गोंड, जय शंकर यादव, कन्हैया, जितेंद्र, राकेश कुमार, पिरमल फाउंडेशन के सिद्धार्थ गौतम आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे। इस प्रकार यह कार्यक्रम जनजातीय संस्कृति और बिरसा मुंडा के महान योगदान को सम्मानित करते हुए एक महत्वपूर्ण अवसर बना।