मध्य विद्यालय पांडेय पट्टी में एचपीवी टीकाकरण शिविर आयोजित, 83 बालिकाओं को लगाया गया टीका
एचपीवी टीका लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने का सुरक्षित और प्रभावी तरीका है : डॉ. वी.पी. सिंह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पाण्डेयपट्टी में मंगलवार को एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में कुल 83 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया।






शिविर का संचालन स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा किया गया। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह, एसएमसी यूनिसेफ, जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रमा राम, नोडल शिक्षक रीता कुमारी, बीएमसी यूनिसेफ, सीएचओ स्वेता सिंह, एएनएम किरण कुमारी एवं गीता कुमारी, डाटा ऑपरेटर सहित टीकाकृत छात्राएं उपस्थित रहीं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एचपीवी टीका लड़कियों को सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर से बचाने का सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। यह टीका 9 से 14 वर्ष की उम्र की सभी बालिकाओं को दिया जा रहा है ताकि भविष्य में वे इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के टीकाकरण में जरूर शामिल कराएं।

मौके पर यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। प्रधानाचार्य ने स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बालिकाओं के स्वास्थ्य और भविष्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। शिविर के दौरान बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

