जिला जज समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने लगाया “एक पेड़ माँ के नाम”
उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाने के उद्देश्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा व्यवहार न्यायालय, परिसर में ” एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गयाl जिसमें उपस्थित सभी व्यक्तियों ने एक-एक पेड़ लगाए और उसे “मातृ वन” का नाम दिया गयाl











कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आनंद नंदन सिंह एवं उपस्थित अन्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनकामेश्वर प्रसाद चौबे, प्रेमचंद वर्मा एवं देवेश कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, हर्षवर्धन सिंह, मुंसिफ, नेहा दयाल अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक-एक पौधे लगाकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मौके पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है। प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम को मनाने की शुरुआत हुई हैं । स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और ऊर्जा संरक्षण जैसे उपायों को अपनाकर हम पर्यावरण की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारी, विधिक सहायता प्रतिरक्षा परामर्श प्रणाली के चीफ विनय कुमार सिन्हा, डिप्टी चीफ कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे एवं सहायक काजल कुमारी, अभिनव वशिष्ट, आकाश कुमार श्रीवास्तव एवं विकास यादव वही पैनल अधिवक्ता दीपिका कुमारी केशरी, अखिलेश्वर दुबे, रामानंद मिश्रा, जितेंद्र कुमार सिन्हा, कंचन कुमारी, चंद्र विजय सिंह, चंद्रकला वर्मा एवं अन्य विधिक सेवक, प्रेम प्रकाश पाठक, गजेंद्र नाथ दुबे, कवींद्र पाठक, नीतू कुमारी रुकैया, दीपक कुमार, अंजुम कुमार रावत, आदि मौजूद रहें l

