OTHERS

पटना में अपनी मांगों के समर्थन में पदयात्रा के दौरान जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं पर लाठीचार्ज एवं एफआईआर के खिलाफ हुयी बैठक 

एक सितंबर से 2 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर बिहार सरकार का विरोध करेंगे पीडीएस दुकानदार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण चौबे की अध्यक्षता में जिला के सभी जन वितरण प्रणाली के बिक्रेताओ की शहनाई प्लेस मैरिज हॉल में बक्सर जिला कार्य समिति एवं सदस्यों की बैठक हुई बैठक की गई, बिहार के जन वितरण दुकानदारों की मांगों को लेकर वर्षों से संघर्ष होते आ रहा है। 1998 में महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार के यहां प्रदर्शन करते हुए लाठी चार्ज और पानी का बौछार किया गया। कुछ वर्षों बाद संघर्ष जारी रहा फिर 2008 में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन में डाक बंगला चौक पर लाठी चार्ज किया गया और पानी का प्रहार किया गया उसके बाद लगातार  विक्रेताओं के द्वारा  संघर्ष होते आ रहा है फिर भी बिहार सरकार इन मांगों को लेकर अनदेखी कर रही है और बिहार सरकार के विभागीय मंत्री सचिवों से भी कई बार वार्ता हुआ  नए-नए नियमों से एवं संसाधनों से जुझते हुए विक्रेताओं को काफी टाइट किया जा चुका है जिससे वितरण व्यवस्था में कोई भी कहीं भी शिकायत अब नहीं रह पाई है देश में बिहार पहला स्थान है जो वितरण व्यवस्था और केवाईसी में आधार सीडिंग में नंबर वन प्राप्त किया है उसके बाद भी कई राज्यों में मानदेय के रूप में गुजरात केरल तमिलनाडु अन्य राज्यों में मानदेय दिया जा रहा है और अन्य राज्यों में मार्जिन मनी कमीशन में वृद्धि किया गया है जो ₹2.5 ढाई रुपया से लेकर ₹185 पैसा प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।

 

इसके बाद भी बिहार के विक्रेताओं ने अपने हक और के लिए 8 सूत्री मांग करते आ रहे हैं जिसमें जन वितरण दुकानदारों की उम्र सीमा 58 बरस को समाप्त करना पूर्व की भांति एवं मानदेय या सरकारी सेवा करने की मांग आवंटन बराबर करने की मांग की जाती रही, मार्जिन मनी में 90 पैसा अभी तत्काल में मिल रहा है उसको ₹300 प्रति क्विंटल करने की मांग करते रहे हैं उसके बाद भी बिहार सरकार हम सबों की मांगों को पूरा नहीं किया आज देश में भुखमरी के कगार पर बिहार के जन वितरण दुकानदार हैं कई सामग्रियां बंद कर दी गई है। वितरण व्यवस्था जनता को नहीं दिया जा रहा है जैसे चीनी, कीरासन तेल, लाल कार्ड का खाद्यान्न जो लागत से मिलता था जनता को वितरण करने के बाद इनका कमीशन भी विक्रेताओं को मिल जाता था। लेकिन आज मुफ्त में राशन वितरण  किया जा रहा है जो विक्रेता का इसमें ₹90 प्रति क्विंटल कमीशन मिल रहा है। संख्या और यूनिट के आधार पर देखा जाए तो एक विक्रेता को 30 ले 40 क्विंटल प्रति विक्रेता खाद्यान्न पड़ेगा जिसका मार्जिन मनी 5000 के अंदर है। उसी में बिजली, पानी, लेबर, घाटतौली सब मैनेज करते-करते विक्रेता भुखमरी के कगार पर हो गए हैं।

 

ऐसी स्थिति में संगठन के मांगों से अलग हटकर अलग सोच लेकर उच्चतम न्यायालय में भी गया है साथ ही भूख हड़ताल शांति ढंग से विक्रेता के द्वारा पदयात्रा किया गया उसके बाद पटना में 22 अगस्त 2025 को बर्बरतापूर्ण सरकार ने विक्रेताओं पर लाठी चार्ज करके 12 विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज करके जेल में बंद किया है। आज विक्रेता अपना हक भी नहीं मांग  सकता है सरकार दे भी नहीं रही है अब किस दरवाजे पर जाकर के हम लोग अपनी समस्याओं को अवगत करायेगे क्योंकि बिहार सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है केंद्र सरकार बहरी हो चुकी है। अब विक्रेता अपने आप को मरते देखते हुए कई तरह के हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हैं आगे भी संघर्ष होता रहेगा और जो भी बिक्रेता धरना प्रदर्शन में सरकार उनको जेल में बंद किया है। बाइज्जत दोष मुक्त करते हुए उन्हें जेल से बाहर करें नहीं तो चरण बंद आंदोलन हम लोग करेंगे एक सितंबर से 2 सितंबर तक विक्रेता काली पट्टी बांधकर बिहार सरकार का विरोध करेंगे और आगे जो प्रदेश और आंदोलनकारी के द्वारा उनके नेता के द्वारा जो आदेश होगा बिहार सरकार के खिलाफ बक्सर जिला आगे समर्थन करेगा।

 

बैठक में इन सभी मांगों को लेकर के  सम्मति से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया, अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह, अनुमंडल डुमरांव एवं अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम, बक्सर  कुशेश्वर सिंह उर्फ पप्पू , ओमप्रकाश गुप्ता, चंद्रकेश राय, कमला चौधरी, लालसाहेब सिंह, हीरा लाल वर्मा, शिव चंद्र सिंह, सहित बक्सर जिले के सभी विक्रेता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button