OTHERS

कड़ाके की ठंड में मीना अग्रवाल बनीं जरूरतमंदों की सहारा, सैकड़ों लोगों में किया वस्त्र वितरण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व बक्सर जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाली मीना अग्रवाल ने मानवता की मिसाल पेश की। रविवार को उन्होंने अपने आवास के सामने, मेन रोड सत्यदेवगंज में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाई।

 

इस अवसर पर मीना अग्रवाल ने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी संख्या में पुराने लेकिन उपयोगी वस्त्र एकत्र कर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए। वितरण में स्वेटर, पैंट-शर्ट, साड़ियां, शॉल समेत हर उम्र के लोगों के लिए कपड़े शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों को लाभ मिला, जिससे उनके चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी। ठंड से कांपते लोगों को जब गर्म कपड़े मिले तो उन्होंने मीना अग्रवाल और उनके परिवार के प्रति आभार जताया। कई जरूरतमंदों ने कहा कि इस तरह की मदद से उन्हें कड़ाके की ठंड में काफी सहारा मिलता है। इस मौके पर मीना अग्रवाल ने कहा कि मैं हर वर्ष ठंड के मौसम में पुराने वस्त्र एकत्र कर जरूरतमंदों के बीच वितरित करती हूं। समाज का हर सक्षम व्यक्ति यदि थोड़ी-सी पहल करे तो असहाय लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। मैं सभी से अपील करती हूं कि यदि आपके परिवार में भी उपयोग में न आने वाले कपड़े हों तो उन्हें फेंकने के बजाय जरूरतमंदों के बीच जरूर बांटें।

 

उन्होंने आगे कहा कि सेवा का यह कार्य केवल वस्त्र देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे समाज में संवेदना और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मीना अग्रवाल वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं और हर विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती हैं। ऐसे प्रयास समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के युवाओं ने भी सहयोग किया। अंत में मीना अग्रवाल ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button