CRIME

दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, महिला थाना में एफआईआर दर्ज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले में दहेज प्रथा का एक और शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि मारपीट कर घर से भी निकाल दिया गया। पीड़िता के बयान पर बक्सर महिला थाना में पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सोनबरसा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी फरवरी 2022 में भोजपुर जिले के बिहिया निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के साथ संपन्न हुई थी। विवाह के समय पीड़िता के मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार नकदी और घरेलू सामान दान स्वरूप दिया था। लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति सन्नी कुमार समेत घर के अन्य सदस्यों ने उस पर लगातार दहेज लाने का दबाव बनाया और प्रतिरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बीच पंचायत स्तर पर कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। अंततः विवाहिता ने महिला थाना का दरवाजा खटखटाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

 

महिला थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में दहेज प्रथा के कारण विवाहिता के उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह मामला एक बार फिर समाज को आईना दिखाता है कि दहेज जैसी कुप्रथा किस तरह महिलाओं की जिंदगी को तबाह कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button