मेजर ध्यानचंद जयंती पर बक्सर ने जीती हॉकी ट्रॉफी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हॉकी बक्सर के तत्वाधान में शनिवार को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन चुरामनपुर हॉकी ग्राउंड में किया गया। इस टूर्नामेंट में बिहार की चार जानी-मानी टीमों ने हिस्सा लिया।









टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल सिवान और आरा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सिवान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आरा को 4-1 से मात दी और फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरा सेमीफाइनल बक्सर और समस्तीपुर के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बक्सर ने समस्तीपुर को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मुकाबला बक्सर और सिवान की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने जमकर पसीना बहाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में बक्सर के खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ मज़बूत बनाए रखी। कड़े संघर्ष के बाद बक्सर ने सिवान को 1-0 से पराजित कर मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।






मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। पूरे ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती रही। इस जीत के साथ बक्सर की टीम ने साबित किया कि जिले में हॉकी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आयोजन को सफल बनाने में बक्सर जिला हॉकी संघ के सचिव सलमान खान सहित आयोजक कामरान खान, सादिक खान, रिशु कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और खिलाड़ियों को आगे भी इसी जोश के साथ खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।

