नरबतपुर में बड़ा हादसा टला : प्रेशर कुकर फटने से माँ-बेटी झुलसीं, हालत गंभीर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाते समय प्रेशर कुकर अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में माँ-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों की पहचान नरबतपुर निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी पुष्पा देवी (40 वर्ष) और उनकी पुत्री सुंदरी कुमारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे पुष्पा देवी रोज की तरह रसोईघर में खाना बना रही थीं। उन्होंने कुकर में दाल रखी थी और पास में ही बेटी सुंदरी के साथ अन्य कामों में व्यस्त थीं। इसी बीच अचानक कुकर तेज आवाज के साथ फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे घर में हड़कंप मच गया। गर्म दाल और भाप रसोई में फैल गई जिससे माँ-बेटी बुरी तरह झुलस गईं। धमाके की आवाज सुनकर घरवाले और पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, बक्सर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, पुष्पा देवी का शरीर लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गया है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि सुंदरी के भी हाथ और चेहरे पर जलने के गंभीर निशान हैं। सदर अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग इसे बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचने का संयोग मान रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर उस समय रसोई में कोई और मौजूद होता या चूल्हे के बिल्कुल पास खड़ा होता तो हादसा और भी भयावह हो सकता था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल चिकित्सीय सहायता और आर्थिक मदद प्रदान की जाए। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि यह एक दुर्घटनात्मक विस्फोट प्रतीत होता है। नरबतपुर गांव में यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। लोग एक-दूसरे को हादसे की जानकारी देते हुए रसोई सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की अपील करते देखे गए।





