मेन रोड अमला में टोली पीएचडी वाटर सप्लाई पाइप लीकेज से सड़क पर बह रहा पानी, लोग परेशान
9 दिसंबर को शिकायत के बावजूद 10 दिन बाद भी पीएचईडी विभाग ने नहीं की कार्रवाई, मोहल्ले में आक्रोश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के में रोड स्थित अमला टोली में बाटा दुकान के समीप एचडी वाटर सप्लाई का पाइप पिछले करीब एक महीने से लीकेज है। पाइप से लगातार पानी बहने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार और मोहल्लेवासी भी इस समस्या से त्रस्त हैं।
इस संबंध में अमला टोली निवासी पंकज कुमार ने 9 दिसंबर को पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा किसी प्रकार की मरम्मत या कार्रवाई नहीं की गई है। इससे मोहल्ले के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। मोहल्ले के डॉ. संतोष केसरी, ओम जी वर्मा, व्यवसायी मंटू केसरी, अशोक चौरसिया, प्रदीप केसरी, वेद केसरी सहित कई लोगों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण लगातार पानी की बर्बादी हो रही है और सड़क पर फिसलन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पाइप लीकेज की मरम्मत कर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। फिलहाल मोहल्लेवासी पीएचईडी विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके और पानी की बर्बादी रोकी जा सके।





