महर्षि विश्वामित्र वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य समापन, विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित


न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय महर्षि विश्वामित्र वार्षिक खेलकूद महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन शनिवार को महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंतर्गत आयोजित अंतर-महाविद्यालय वुशु पुरुष/महिला प्रतियोगिता 2025-26 का समापन सत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।
समारोह की मुख्य अतिथि बक्सर नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरुन निशा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. सुभाष चन्द्र पाठक एवं डॉ. आनंद भूषण पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एवं आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने निभाई, क्रीड़ा सचिव डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय ने महोत्सव के सफल आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को साधुवाद संप्रेषित किया। मुख्य अतिथि कमरुन निशा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलता है। प्राचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संतुलित समन्वय स्थापित करना है। समारोह के दौरान महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद एवं अंतर-महाविद्यालय वुशु प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही जिसमें डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुजीत कुमार यादव, डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ रवि प्रभात, डॉ सैकत देवनाथ, डॉ भरत कुमार, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ योगर्षि राजपूत, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अर्चना राय, डॉ छाया चौबे, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ दीपक कुमार शर्मा, डॉ अमन कुमार सिंह, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रिती मोर्या, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ सुमन श्रीवास्तव, डॉ इसरार आलम, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सिमा कुमारी, डॉ अर्चना पांडे , विकाश कुमार राणा, विनायक दत पाठक, चिन्मय प्रकाश झा, राजीव रंजन कुमार, अमित कुमार मिश्रा, शिवम भारद्वाज, शैलेन्द्र कुमार पाठक, सुनिल कुमार, अनिल कुमार, सुमित कुमार पाठक, भोला ,राजु सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनसीसी/कैडेट्स, विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कल तिसरे दिन फाइनल मुकाबला के साथ समापन सत्र सह- पुरस्कार वितरण समारोह होगा। समारोह का समापन उत्साह, खेल भावना और भविष्य में और अधिक भव्य आयोजनों के संकल्प के साथ हुआ।





