महर्षि विश्वामित्र सेना की बैठक में हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी उत्सव मनाने को लेकर हुयी चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे लंबे समय से बक्सर में सनातन संस्कृति की विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी उत्सव को भव्य रूप से मनाने के उद्देश्य से महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन एवं विश्वामित्र सेना द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।








बैठक श्री हनुमान मंदिर गोलंबर पर आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी को भव्य और संगठित तरीके से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां आज से ही प्रारंभ की जाएंगी। इस अवसर पर श्री चौबे ने बक्सर की जनता से आग्रह किया कि वे अपने घर-घर में हिंदू नव वर्ष को उल्लासपूर्वक मनाएँ और अपनी सनातन परंपराओं को सहेजने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह उत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सुदृढ़ करेगा, बल्कि समाज में एकता और समरसता का संदेश भी देगा।




बैठक में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, मुनमुन चौबे, श्री हनुमान मंदिर बक्सर के अध्यक्ष अरविंद सिंह, राजेंद्र पांडे, टूना उपाध्याय, राम श्रे ओझा, राजेंद्र पांडेय, चंदन कुमार पाठक, ईश्वर दयाल जी, डॉ राम प्रताप सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, टिंकू सिंह, विकास मिश्रा, किशन सिंह, अनिल शर्मा, सोनू सिंह, सुनील सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

