महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का ट्रायल संपन्न
चयनित खिलाड़ी डालमिया नगर में होंगे शामिल, 18-19 नवंबर को होगी अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल परिसर में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था।
आज आयोजित ट्रायल में महिला वर्ग से लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया, जबकि पुरुष वर्ग से 30 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल कौशल, फुर्ती और टीम भावना का परिचय दिया। महिला वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जो महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व महिला महाविद्यालय, डालमिया नगर (रोहतास) में होने वाली अंतर-महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में करेगी। यह प्रतियोगिता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के तत्वावधान में आगामी 18 एवं 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
इस चयन प्रक्रिया की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत सिंह ने की। चयन समिति में क्रीड़ा सचिव डॉ. अवनीश कुमार पांडे, डॉ. रास बिहारी शर्मा, डॉ. अमृता कुमारी, डॉ. प्रियेश रंजन, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. अर्चना पांडे तथा श्री शिवम भारद्वाज सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में भी सहायक होते हैं। कबड्डी ऐसा खेल है जो टीमवर्क, अनुशासन और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करता है। यह भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जो साहस, एकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें, क्योंकि यह संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में अत्यंत उपयोगी होती हैं। महाविद्यालय परिवार ने चयनित छात्राओं और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम जल्द ही अपने कोच एवं संयोजक शिक्षकों के मार्गदर्शन में विशेष अभ्यास सत्रों की शुरुआत करेगी, ताकि विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर सके।





