महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में नवंबर में होगा वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह-प्राचार्य एवं क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो कृष्ण कान्त सिंह ने की।








बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में महाविद्यालय स्तर पर महर्षि विश्वामित्र क्रीड़ा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में महाविद्यालय के वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही प्रतिभागी बन सकेंगे। क्रीड़ा महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, वुशु, 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. की दौड़, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, कबड्डी, बास्केटबॉल, गोला फेंक आदि शामिल है। इच्छुक प्रतिभागियों को इसके लिए महाविद्यालय के खेल विभाग में आवेदन जमा करना होगा।




निशुल्क होंगे सभी खेल
बैठक में यह भी तय किया गया कि क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी खेल निशुल्क होंगे। प्रतिभागियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। बैठक में आयोजित विचार-विमर्श के दौरान यह सर्वसम्मति से कहा गया कि क्रीड़ा महोत्सव से छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही खेलों के माध्यम से उनमें कुशल नेतृत्व, बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा।
प्राचार्य सह परिषद अध्यक्ष प्रो० कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि आगामी क्रीड़ा महोत्सव छात्रों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों के प्रति रुझान बढ़ाएगा। परिषद का उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। बैठक में पारित प्रस्तावों में यह भी तय किया गया कि इस महोत्सव के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। बैठक में क्रीड़ा सचिव डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ. भरत कुमार, डॉ. सुचित कुमार यादव, डॉ. योगर्षि राजपूत, डॉ. रासबिहारी शर्मा, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. प्रिय रंजन, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. प्रीति मौर्या, डॉ. अरविंद कुमार सिंह एवं शिवम भारद्वाज उपस्थित रहे।

