अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर गॉव के समीप स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया है। जिसे ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर लाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के सइसड गांव के जनार्दन सेठ के 35 वर्षीय पुत्र मंतोष वर्मा सिकरौल थाना क्षेत्र के बसाव गांव में ज्वेलरी का दुकान किये हुए थे। जो रोजाना अपने गांव से आते जाते थे। शुक्रवार को भी अपने घर से बसांव के लिए निकले और जैसे ही सुरतापुर गांव के समीप पहुंचे की अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करना आरम्भ किया जिसका मंतोष द्वारा विरोध किया गया। तभी अपराधियों ने गोली मार दी जो मंतोष के पेट में लगी। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देने के पश्चात सदर अस्पताल बक्सर लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया की घटना दिनारा क्षेत्र में हुयी है।

