महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने रचा इतिहास, पीपी रोड में हजारों असहायों के बीच किया कम्बल वितरण
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से बक्सर की पहचान विश्व पटल पर नहीं पंहुचा, अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है तो बक्सर शिक्षा स्थली : राजकुमार चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व स्तर पर बक्सर को पहचान दिलाने के लिए संकल्पित होने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जिले में गरीबों के मसीहा बने महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे बुधवार को एक साथ लगभग हजारों गरीबों को इस ठंड में कम्बल वितरण कर जिले में एक अलग ही चर्चा का विषय बन गए। आज उनकी प्रशंसा करते पूरा शहर नहीं थक रहा। श्री चौबे द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में आयोजित किया गया। वहीं वृद्ध लोगों को फाउंडेशन के द्वारा च्यवनप्राश भी प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन कराया।








कम्बल वितरण का कार्यक्रम फाउंडेशन के शहाबाद संयोजक रवि राज द्वारा नगर के पीपरपाती रोड स्थित इंद्रधनुष प्रतिष्ठान पर संचालन किया गया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे गरीब असहाय लोगों को कंबल दिया गया। वहीं पहुंचे लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां भी बांटी गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी आगत अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और नये साल के कैलेंडर डायरी देकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ने किया। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर को सनातनी बक्सर के रूप में पूरे विश्व में लोग देखें, यही हमारा लक्ष्य है। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक साल अनवरत चलेगा। जिस राम की जन्मभूमि अयोध्या है, उसी तरह से उनके कर्म भूमि बक्सर हो यही लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि बक्सर देव भूमि है। महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और प्रभु श्री राम की शिक्षा स्थली है। सनातनी बक्सर का उत्थान करना एकमात्र मकसद है। वामन भगवान को जेल की चहारदीवारी से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से बक्सर काफी पिछड़ा है इसे अलग पहचान दिलाना लक्ष्य है।



स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ एडी उपाध्याय, डॉ एमके मिश्रा ने लोगों की जांच की। मौके पर फाउंडेशन राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक यादव, धीरज सिंह, रविकांत कुशवाहा, संजय कुमार, अजय कुमार, हरिशंकर दुबे, अनिरुद्ध तिवारी, आजाद सिंह राठौर, विजय शंकर सिंह, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, बिलेंद्र कुमार बबलू, बैजनाथ प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
वीडियो देखें :

