महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने दलित बस्ती में किया मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण
पीरियड के दौरान लापरवाही ले सकता है कैंसर का रूप : डॉ रश्मि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जिले के लोगों को जागरूक करने का महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के उद्देश्य अब जिले के हर गांव कस्बों एवं बस्तियों में नजर आने लगा है। इसी कड़ी में संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार रविवार को नगर के सेंडिगेट दलित बस्ती में फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज के अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गंगा राम हॉस्पिटल न्यू दिल्ली की पूर्व वरीय चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस डीजीओ एवं रश्मि मैटरनिटी एंड सर्जिकल क्लिनिक ज्योति चौक की डॉ रश्मि रानी उपस्थित रही एवं शिविर में युवतियों एवं महिलाओं को पीरियड से होनेवाली बिमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारिया दी और सेनेटरी पैड का वितरण किया।








डॉ रश्मि द्वारा ने मुफ्त नैपकिन वितरण कार्यक्रम के दौरान युवतियों एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीरियड्स, हर माह महिलाओं को होने वाली एक प्राकृतिक क्रिया है। लेकिन सही ध्यान न देने के कारण उन्हें कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है। इन बीमारियों में कैंसर भी शामिल है। हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार देश की लगभग 62% महिलाएं पीरियड्स के समय सैनिटरी नैपकिन या किसी अन्य उत्पाद की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं जो हानिकारक है। पीरियड्स के दौरान लम्बे समय तक रक्तस्राव होने व सही से देखभाल न करने से सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। फैलोपियन ट्यूब और ओवरी का इंफेक्शन- इसके होने के कई कारण हैं जिनमें मासिक धर्म के समय स्वच्छता न बरतना एक प्रमुख कारण है । यह महिलाओं में बांझपन होने का प्रमुख कारण है । फैलोपियन ट्यूब में अंडे व स्पर्म फर्टिलाइज होते हैं । परंतु इसमें इंफेक्शन होने से यह क्रिया संभव नहीं हो पाती और अंत में उन्हें बांझपन का सामना करना पड़ता है।



सेनेटरी पैड वितरण के दौरान शिक्षा प्रकोष्ठ के धीरज सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक हरिशंकर दुबे, संस्थापक सदस्य अनिरुद्ध तिवारी एवं विमलेंद्र कुमार बबलू, करण के अलावा बस्ती की सैकड़ों महिलाएं एवं युवतियां उपस्थिति रही।
वीडियो देखें :

