इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल साइंस के तहत प्रशिक्षण के लिए जायेंगे कैंब्रिज स्कूल के छः छात्र




न्यूज विजन | बक्सर
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल साइंस 2023 प्रोग्राम के तहत कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 वी से छः छात्रों का चयन हुआ है इन्हें आईटआईटी पटना में 16 जून से 30 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन छात्रों का चयन श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 एवं सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस के माध्यम से हुआ है। वर्तमान सत्र 2023 – 24 में यह छात्र विद्यालय के दसवीं कक्षा में है। जिसमें हर्षित कुमार चतुर्वेदी, दिलखुश ठाकुर, अनुभव तिवारी, घनश्याम पाल, सत्यम कुमार, वेद प्रकाश राय शामिल है।
ज्ञात हो कि इस टैलेंट सर्च टेस्ट में वेद प्रकाश राय स्टेट टॉपर रहा है। चयनित छात्रों की सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। वही विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे ने बधाई देते हुए कहा कि आईआईटी पटना के योग्य एवं कुशल शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने से इन मेधावी छात्रों में गणित एवं विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा यह उच्च शिक्षा एवं शोध की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के इस पहल की सराहना की। बधाई देने वालों में प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे, उप प्राचार्य कृष्णकांत ओझा, रवि शंकर गुप्ता, गणित एवं विज्ञान शिक्षक संतोष ओझा, शशिकांत ओझा, पुष्पांजय कश्यप, प्रकाश कुमार, संजय राय,रवि सिंह एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक शामिल रहे।

