RELIGION

महर्षी दयानंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा महर्षी दयानंद सरस्वती जी के 201वीं जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा सह प्रभातफेरी निकाली गई जिसमे विद्यालय के कक्षा चतुर्थ से सप्तम तक के सभी विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया।

शोभा यात्रा का प्रारंभ विद्यालय में धर्मगुरु श्री नित्यानंद शास्त्री के द्वारा वेद मंत्रों व स्वस्तिवाचन करते हुए सभी उपस्थित व्यक्तियों को तिलक लगा कर किया गया। शोभायात्रा का प्रारंभ मठिया मोड़ नई बाजार से हुआ तथा  पांडेय पट्टी गुमटी होते हुए मित्रलोक कॉलोनी में शांति पाठ के साथ इसका समापन हुआ। शोभायात्रा के माध्यम से स्वामी दयानंद जी के आदर्शो व दर्शन को स्लोगन, बैनर, छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर समाज के प्रत्येक जन मानस तक उनके संदेश को पहुंचाने का कार्य किया गया। स्वामी दयानंद जी के आदर्शो में मुख्य रूप से बाल विवाह, बहु विवाह, नारी अशिक्षा तथा समाज में व्याप्त पाखंड व अंधविश्वास का उन्मूलन  तथा उन्हें दूर करना एवं अछूतोद्धार, सामाजिक सद्भावना एवं उत्थान, प्राणियों में प्रेम, वेदों की ओर लौटने का आवाहन, गौ रक्षा, गौ पालन आदि मूल्यों की स्थापना पर बल दिया गया।

 

विदित हो कि डीएवी संस्थान स्वामी दयानंद के इन्हीं आदर्शों के अनुपालन करने के कारण 150 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समाज व शिक्षा जगत में अपनी प्रासंगिकता, गौरव तथा अपनी अलग पहचान को बनाए हुए है तथा शिक्षण कार्य के साथ – साथ समाज में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की स्थापना व प्रसारण के प्रति अपने दायित्वों का भली – भांति सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए सेवा और शिक्षा की मूल भावना से कार्यरत है। इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी वी.आनंद कुमार ने जिला प्रशासन, सभी विद्यार्थियों व उनके माता – पिता के साथ – साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button