महादलित किशोरी से रेप कर हत्या, चार हिरासत में; एसडीपीओ ने बताया मामला संदिग्ध




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव स्थित महादलित बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ कथित रूप से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान राजपुर गांव निवासी रामाशीष राम की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला फिलहाल संदिग्ध बताया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।









घटना के सम्बन्ध में जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर की है। अनीता के माता-पिता उस समय खेतों में काम करने गए हुए थे। आरोपी युवक विशाल उर्फ तिवारी के घर के लोग भी खेत पर थे। इसी दौरान अनीता बकरी चराने के बहाने घर से निकलकर पास की सड़क किनारे गई थी। लगभग 12 बजे गांव के ही गुड्डू राम का पुत्र विशाल उर्फ तिवारी उसे अपने घर बुला ले गया। ग्रामीणों के मुताबिक, अनीता करीब दो घंटे तक विशाल के घर के अंदर रही। आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी बीच जब खेत पर काम कर रहे विशाल के परिजनों के छोटे बच्चों ने यह बात जाकर बताई कि घर में कोई लड़की है, तब विशाल के घर के बड़े लोग खेत से लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने कमरे के अंदर अनीता का शव पड़ा देखा।






मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने की छानबीन
घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसडीपीओ धीरज कुमार भी पहुंच गए और मामले की बारीकी से जांच शुरू की। एफएसएल (वैज्ञानिक अनुसंधान) टीम ने भी मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
क्या बोले एसडीपीओ?
घटनास्थल पर जांच के बाद एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतका अनीता का घर आरोपी विशाल के घर से कुछ ही दूरी पर है। परिजनों का कहना है कि अनीता की किसी युवक से कुछ महीनों से बातचीत चल रही थी और संभवतः उसी के कहने पर वह घर गई थी। हालांकि हत्या के पीछे की असल वजह और घटनाक्रम अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि घर पर पहुंचे तो अनीता मृत अवस्था में पाई गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई और घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है। मामला गंभीर है, जांच जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार हिरासत में, जल्द होगा खुलासा
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक युवक जो बाहर रखवाली कर रहा था, दूसरा जो घर के अंदर मौजूद था और घर का मालिक भी शामिल है। इनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

