महदह महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन, विशाल भंडारा व कम्बल वितरण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड अंतर्गत महदह पुलिस लाइन के समीप स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम ट्रस्ट परिसर में मंदिर पूजा समिति की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। चार जनवरी से प्रारंभ यह धार्मिक आयोजन शनिवार 10 जनवरी को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर, विष्णु भव्य भंडारा, तथा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों महिला, पुरुष एवं दिव्यांग असहाय लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, तिलकुट, खाद्य सामग्री एवं कंबल का वितरण किया गया।
शनिवार को प्रातः काल से ही मंदिर में पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिली। मंदिर के मुख्य पुजारी संत द्वारिकाधीश जी महाराज ने बताया कि वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को निर्वाध रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वहीं वर्ष 2018 से समाज के उपेक्षित वर्ग, गरीबों, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए दरिद्र नारायण भोज के साथ-साथ आवश्यक सामग्री एवं कंबल वितरण की परंपरा प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में महदह, ओडी, नाथपुर, नूवाव, हरपुर, अतरौना, चकरहंसी, हुकहा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से असहाय लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। संत द्वारिकाधीश जी महाराज ने यह भी बताया कि 5 जनवरी से मंदिर परिसर में गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा था, जिसका समापन शनिवार को हो गया। इस पुण्य आयोजन को सफल बनाने में भक्त मदन वाटिका के अमित सैनी, गुड्डू गवार, राजेश यादव एवं ओम जी यादव का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बताया।
वीडियो देखें :





