बक्सर में फिर एक बार जादूगर का जादू: 28 अप्रैल से नगर भवन में जादूगर डी.के. भारत का भव्य शो




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले वासियों के लिए एक शानदार अवसर! जादू की दुनिया के मशहूर स्टार जादूगर डी.के. भारत एक बार फिर अपने जादुई कारनामों के साथ 28 अप्रैल से शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में धमाल मचाने आ रहे हैं। शो का शुभारंभ 28 अप्रैल को संध्या 6:30 बजे नगर परिषद अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के करकमलों द्वारा होगा।








रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जादूगर डी. के. भारत ने बताया कि क्या है खास मेरे जादू शो में ? उन्होंने बताया की जिस जादू शो को पुरे परिवार के साथ भरपूर आनंद उठा सकते है, जहाँ दिखेगा : –
* हवा में नाचती हुई जादुई छड़ी का कमाल
* पहली बार मंच पर डायनासोर का हंगामा
* लड़की का सिर अलग, धड़ अलग और पैर अलग कर देने का हैरतअंगेज जादू
* मीना बाजार का अद्भुत खेल
* खूंखार भेड़िए में बदलती लड़की का रहस्यमय दृश्य
* दर्जनों पालतू जानवरों और सैकड़ों हसीना कलाकारों के साथ शानदार प्रस्तुति
* अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ शानदार मंचीय सजावट




शो का कार्यक्रम:
प्रतिदिन तीन शो:
पहला शो – दोपहर 1:00 बजे
दूसरा शो – अपराह्न 4:00 बजे
तीसरा शो – संध्या 7:00 बजे
(प्रत्येक शो लगभग 2 घंटे का होगा।)
प्रेस वार्ता के दौरान जादूगर डी.के. भारत ने कहा, “जादू भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक है, जो आज विलुप्त होती जा रही है। इसे जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि बक्सर के इतिहास में पहली बार वे अपने चार ट्रकों में भरे जादुई सामान, 25 कलाकारों की टीम और हजारों पक्षी तथा पालतू जानवरों के साथ इस भव्य आयोजन को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा, “जादू वह कला है जिसे आंखें देखती हैं परंतु दिमाग समझ नहीं पाता। इसमें कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती। यह स्वास्थ्यवर्धक मनोरंजन की एक विधा है। आइए, इस अद्भुत कला को संरक्षण देने में हमारा साथ दें।
वीडियो देखें :

