धान कुटवाने के दौरान मशीन की चपेट में आयी महिला, हुयी मौत
धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव में हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव में धान कूटवाने के दौरान मशीन में साड़ी फंसने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, जिसमें यह दुर्घटना का मामला पाया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकिया गांव निवासी हीरालाल सिंह की 38 वर्षीय पत्नी निराशा देवी अपने घर के सामने धान कूटवा रही थीं। इसी दौरान उनकी साड़ी मशीन के बेल्ट में फंस गई, जिससे वह मशीन की ओर खिंच गईं। जब तक मशीन को रोका जाता, तब तक निराशा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थीं। जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।



थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभ में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ था, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मामला पूरी तरह दुर्घटना का था। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।

