भगवान वामन रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर वामन ग्लोबल फाउंडेशन ने किया जनसम्पर्क



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 4 सितम्बर को आयोजित होने वाले भगवान वामन की रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर संपर्क आरम्भ कर दिया गया है। वामन ग्लोबल फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा रथयात्रा में सनातन धर्म के युवाओं, महिलाओ एवं सभी धर्मलम्बीयो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई।








गौरतलब है कि आगामी चार सितंबर को वामन द्वादशी के मौके पर नगर में वामन ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रथयात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रत्येक मुहल्ले में जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। सनातन धर्म के धर्मलम्बीयो से कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।




इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मनमन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ़ भाई जी, सचिव सिकंदर सिंह, राहुल राय, सागर सिंह, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, अविनाश राय उर्फ़ बबुआ, मुकेश सिंह, जय शंकर राय, निक्कू ओझा, सचिन पाण्डेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, राकेश रंजन सिंह उर्फ़ गुड्डू, मुकेश राम उर्फ़ बिरप्पन, प्रेम तिवारी, ओपोलो अल्ट्रासॉउन्ड डायरेक्ट कमलाकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

