भगवान वामन रथयात्रा की तैयारी को लेकर त्रिदंडी स्वामी आश्रम में हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन स्थित श्री त्रिदंडी स्वामी आश्रम में रविवार को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज दूबे ने की, जबकि संचालन प्रमोद चौबे ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, चिकित्सक राजेश मिश्रा एवं रिंकू पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।









बैठक में आगामी 4 सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित होने वाली भगवान वामन रथयात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निर्णय लिया कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बक्सर भगवान वामन की जन्मभूमि है। वामन द्वादशी पर यहां परंपरा के अनुसार गंगा स्नान करने हेतु हर वर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार से मांग की गई कि बक्सर को भगवान वामन की नगरी के रूप में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए।






निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भगवान वामन की भव्य रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ प्रारंभ होगी। इसके बाद रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामनेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां आरती सम्पन्न की जाएगी। श्रद्धालुओं एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन भी होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भक्तों की सहभागिता रहेगी।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में समाजसेवी और श्रद्धालु मौजूद रहे। इनमें दयानंद उपाध्याय, संजय ओझा, श्रवण तिवारी, प्रकाश पांडेय, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, पियुष पांडेय, चमन द्विवेदी, आशुतोष चतुर्वेदी, कमलाकर ओझा, नागेश दत्त पांडेय, अवधेश चौबे, अखिलेश पांडेय, संतोष पांडेय, राकेश दुबे सहित अन्य लोग शामिल थे।

