बसाव मठिया में भगवान वामन रथयात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित हुयी समीक्षा बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के बसाव मठिया स्थित परिसर में भगवान वामन चेतना मंच की ओर से आगामी चार सितंबर को आयोजित होने वाली वामन द्वादशी रथयात्रा की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ सदस्य संजय ओझा ने की, जबकि संचालन का दायित्व प्रमोद चौबे ने निभाया।









बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और जिला अध्यक्ष अभिषेक ओझा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर रथयात्रा की सफल आयोजन हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिसमे विशेष रूप से रथ निर्माण, भगवान वामन की प्रतिमा स्थापना, प्रसाद वितरण, रथयात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था, भक्तों की सुविधा एवं आयोजन को भव्य बनाने से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति ने निर्णय लिया कि रथयात्रा का शुभारंभ रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुओं की उपस्थिति में इसका समापन होगा। आयोजनकर्ताओं ने अनुमान जताया कि इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण शामिल होंगे।





रथयात्रा गाजे-बाजे एवं पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली जाएगी। यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों व भजन मंडलियों का कार्यक्रम रखा जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर गांव-गांव जाकर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। मंच के सदस्यों ने बताया कि इस अभियान के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर लोगों को इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से दयानंद उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, पियुष पांडेय, अवधेश चौबे, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, संतोष पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दूबे, चमन द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने रथयात्रा को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।

