OTHERS

वामन भगवान सारे सनातनियों के आस्था का केंद्र है : आनंद मिश्रा

भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए आईपीएस आनंद मिश्रा

न्यूज़ विज़न । बक्सर
भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विशिष्ट अतिथि लखीमपुर असम में एसपी पद पर प्रतिष्ठितआनंद मिश्रा पहुंचे जो मूलतः शाहपुर के प्रसवड़ा के रहने वाले हैं।

बक्सर के वामन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि भगवान वामन जिनका प्राकट्यस्थली वामनाश्रम है वो स्थान सेंट्रल जेल के अधीन है जिसके चलते इसका विकास, विस्तार बाकी धार्मिक स्थलों के अपेक्षा पिछड़ा हुआ है इसलिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस क्षेत्र के विभिन्न विशिष्ट अतिथियों को वामन भगवान के यहां आमंत्रित करके मंदिर की स्थिति से समिति के द्वारा अवगत कराया जाता है। ताकि उन अतिथियों के माध्यम से भगवान वामन मंदिर को मुक्त करने तथा विकास करने की आवाज को और प्रबलता मिले।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि आनंद मिश्रा ने कहा कि वामन भगवान सारे सनातनियों का आस्था का केंद्र है और उनके मंदिर को जेल से मुक्त होना भी चाहिए ताकि भगवान वामन के भक्तगण सरलता से अपने ईश्वर का पूजा पाठ कर सके। समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने आईपीएस मिश्रा को अंगवस्त्रो से सम्मानित किया और उनसे इस अभियान में शामिल होने की अपील भी की। श्री मिश्रा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सुनील पाण्डेय उर्फ मनमन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सनातनीय सौरव चौबे, सचिव सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय, निक्कू ओझा, भाजपा नेता विनय कुमार उपाध्याय, मनोरंजन उपाध्याय, अजय कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता पुनीत सिंह, प्रकाश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, आशुतोष कुमार, भलु राय, गलु यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button