OTHERS

जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेवारी, आइये मिलकर गंगा को अविरल बनाये : डीएम

अपर निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वच्छता ही सेवा विशेष कार्यक्रम 4.0 के आयोजन हेतु बक्सर जिला को चयनित किया गया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

डीएम सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता हेतु सांकेतिक दौड़, पौधारोपण व हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नाथ बाबा घाट पर युवाओं द्वारा गंगा घाट किनारे एक घंटे तक श्रमदान किया गया। तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नाथ बाबा घाट से कवलदह पोखर तक  स्वच्छता जागरूकता हेतु सांकेतिक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही युवाओं में स्वच्छता सांकेतिक दौड़ के माध्यम से शहरवासियों को गंगा नदी की स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।

स्वच्छता सांकेतिक दौड़ नाथ बाबा घाट से किला मैदान,पुलिस चौकी,ज्योति चौक,अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक कवलदह पोखरा पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला गंगा समिति द्वारा निरंतर रूप से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा की स्वच्छता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। शहरवासियों को स्वच्छता हेतु आगे आकर इस मुहिम में भाग लेना होगा। स्वच्छता अभियान में जन जन की भागीदारी ही इस मुहिम  को सफल बना सकती हैं। आज समय यह है कि हम सब यह संकल्प लें कि गंदगी से अपने समाज को मुक्त करायेंगे और अपने बक्सर को स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे भारत में अव्वल बनायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलाया गया। तत्पश्चात् एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के तहत कवलदह पोखरा में पौधारोपण भी किया गया।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आशुतोष गुप्ता, नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, डीपीओ जिला गंगा समिति, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, अभिराम सुंदर युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के साथ फाउंडेशन स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button