कुष्ठ खोजी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले में चलने वाले एलसीडीसी कुष्ठ खोजी अभियान (LCDC Leprosy Case Detection Campaign) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुशरण पांडेय की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।







बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर व्यापक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि अभियान का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जा सके। इस दौरान घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता एवं वालंटियर की टीम संदेहास्पद मरीजों की सूची तैयार करेगी तथा ऐसे मरीजों को आगे जांच एवं उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर भेजा जाएगा। अभियान की पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर अलग-अलग मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा प्रत्येक 20 टीमों पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया जाएगा, जो अभियान के दौरान कार्यों की निगरानी करेंगे और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएंगे।




बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.के. सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, सीडीपीओ, पीएमडब्ल्यू नागेश दत्त पांडेय, गौरव कुमार, मनीष सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार सहित कई कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस कुष्ठ खोजी अभियान का मुख्य उद्देश्य समय पर संदेहास्पद मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि कुष्ठ रोग के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके और समाज को इस रोग से मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।

