RELIGION

शहर के यमुना चौक पर देर रात भरत मिलाप का दृश्य देख भावविभोर हुए श्रद्धालु 

नगर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियां 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
श्री रामलीला समिति बक्सर के तत्वावधान में चल रहे 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के दौरान 21 वें दिन शनिवार को मध्य रात्रि नगर के यमुना चौक पर  रामलीला का प्रमुख प्रसंग “भरत मिलाप” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे दिखाया गया कि भगवान श्रीराम का रथ नगर के कृष्णा सिनेमा रोड स्थित प्रदुमन जी के हाता से नगर भ्रमण करते हुए यमुना चौक पर मध्य रात्रि को पहुंचती है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर से भरत जी का रथ सड़क मार्ग से यमुना चौक पर पहुंचता है, जहां भरत मिलाप का दृश्य मंचित होता है।

 

वृंदावन से  पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला संस्थान के स्वामी श्री सुरेश चंद्र उपाध्याय “व्यास जी” के सफल निर्देशन में  दिखाया गया कि रावण को मारने व विभीषण को लंका राज्य में स्थापित करने के पश्चात प्रभु श्री राम, अंगद सुग्रीव, विभीषण इत्यादि पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या पुरी के लिए प्रस्थान करते हैं। इधर प्रभु श्रीराम के आने की अवधि का एक दिन शेष रह जाने पर दुखी भरत मन में विचार करते हैं कि मेरे प्राणों का सिर्फ एक दिन शेष रह गया है, अगर मेरे स्वामी नहीं आते हैं तो मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है। मैं अपने प्राणों का परित्याग कर दूंगा। उसी समय हनुमान जी ब्राह्मण के वेश में भरत जी के पास आते हैं और उन्हें प्रभु श्री राम के आगमन की जानकारी देते हैं। भरतजी गुरु वशिष्ट सहित सभी को प्रभु के आने की खबर देते हैं। यह सुनकर नगरवासी खुशी से झूमने लगते हैं।अटांरियों से प्रभु की झलक पाने को स्त्रियां बेताब हो जाती है। भगवान की आरती व स्वागत के लिए माताएं थाल सजाने लगती है। इधर हनुमान जी भरत को समाचार देने के पश्चात प्रभु श्री राम के पास लौट कर आते हैं, और घर की कुशलता बताते हैं। इधर श्रीराम पुष्पक विमान पर बैठे हुए बंदर और भालुओं को दूर से ही अपनी जन्मभूमि दिखाते हुए उसका बखान करते हैं। नगर वासियों को अयोध्या पुरी के द्वार पर आते देख प्रभु अपनी पुष्पक विमान को नगर के बाहर ही उतारते है, और पुष्पक विमान को लौटा देते हैं। गुरु वशिष्ट जी को नगर के द्वार पर देखकर लक्ष्मण सहित श्री रामजी धनुष बाण छोड़ कर उनका चरण स्पर्श करते हैं।

 

इधर भरत जी अपने प्रभु श्रीराम के चरणों से लिपट जाते हैं और प्रेमासुओं की धारा तीव्र रूप से चलने लगती है। श्रीराम उन्हें चरणों से उठाकर गले लगाते हैं और दोनों भाइयों का हृदय स्पर्शी मिलन होता है। उसके बाद शत्रुघ्न से गले लगते हैं। खुशी से सबकी आंखों से प्रेम आंसू झलकने लगता है और चारों तरफ जय श्री राम की गुंज उठ पड़ती है. सरयू का जल निर्मल हो जाता है और अवधपुरी के पशु पक्षी, पेड़ पौधे उत्साहित हो जाते हैं, पूरा माहौल खुशनुमा हो जाता है।भगवान राम के रथ के नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों द्वारा जगह जगह भगवान का पूजन, आरती और स्वागत किया गया. इस प्रंसंग को देखकर दर्शक भावुक हो जाते है, और सभी के आंखों से प्रेमासु झलकने लगता है। वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच से लगातार हो रहे जय श्रीराम के  उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होने लगता हैं। इस दौरान कार्यक्रम स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था।

इस मौके पर कई संस्थाओं द्वारा जमुना चौक पर श्रद्धालुओं के लिए रात भर सेवा प्रकल्प चलाया गया। जिसमें रोटरी क्लब के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क चाय, बिस्कुट की व्यवस्था की गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीएम अविनाश कुमार एवं डीएसपी गौरव पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर मयंक मृणाल, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावे रेडक्रॉस के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार  तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही।

उद्धाटन के पश्चात् समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा के द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र के रुप श्रीराम का पट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के दौरान सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इस दौरान भरत मिलाप आयोजन समिति के संयोजक तारकेश्वर प्रसाद सर्राफ एवं रेडक्रॉस के सचिव डा0 श्रवण कुमार तिवारी द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।भरत मिलाप कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तारकेश्वर प्रसाद सर्राफ उर्फ राम जी बाबू एवं संचालन श्री रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने किया. वहीं स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया।

इस मौके पर पदाधिकारियों में कृष्ण कुमार वर्मा, उदय सर्राफ उर्फ जोखन जी, रमेश वर्मा,  विनय कुमार केसरी, सुरेश कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के अलावे समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button