दिवंगत अधिवक्ता राम बाबू की नौवीं पुण्यतिथि समारोह पुस्तकालय भवन में मनायी गयी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिवंगत अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ राम बाबू की नौवीं पुण्यतिथि समारोह पुस्तकालय भवन में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में संघ के अध्यक्ष बबन ओझा की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके तैलचित्र पर जिला जज हर्षित सिंह द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। पुण्यतिथि समारोह का संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर वर्मा ने किया।






उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज हर्षित सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने लंबे समय तक व्यवहार न्यायालय में योगदान दिया लोगों को लाभान्वित किए। उनका योगदान दीवानी मामलों में रहा अपने विदुदता से अपने आचरण से मार्गदर्शन किया। अध्यक्ष बबन ओझा ने बताया कि वकालत पेश में आये एक लम्बे समय से वकालत किया। इस अवसर पर महासचिव बिंदेश्वरी पांडे उर्फ पप्पू पांडेय ने कहां उनके पुत्र मनीष कुमार सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों को अभिवादन करते हुए संघ के प्रति विनीत भाव से कृतज्ञता प्रकट किया गया। इस अवसर पर जिला जज के द्वारा बक्सर टुडे पत्रिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर क उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी ने उदय प्रताप सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, संजीत कुमार सिंह, देवराज महेश्वर नाथ पांडे, देवेश कुमार, रानी दुबे व अधिवक्ता गणपति मंडल, सूबेदार पांडे, शशिकांत उपाध्याय, गणेश ठाकुर, मथुरा चौबे, सुरेश सिंह, रविंद्र कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अनुष्का सिन्हा, ईश्वर शंकर तिवारी, केदार लाल, रामाकांत तिवारी, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, पप्पू, संगीता कुमारी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव ने किया।

