अंतिम सोमवारी पर बाबा भुवरनाथ मंदिर में हुआ अखण्ड हरि कीर्तन, समाज के सहयोग से भव्य आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर डुमरांव प्रखंड अंतर्गत सोवां गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवरनाथ मंदिर प्रांगण में 24 घंटे तक चलने वाला अखण्ड हरि कीर्तन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे गांव को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।






कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई और समापन मंगलवार को विधिविधान के साथ सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन का नेतृत्व बाबा भुवरनाथ सावन महोत्सव समिति ने किया। हरि कीर्तन की संगीतमय प्रस्तुति की जिम्मेदारी विकास दुबे (लाखन डिहरा) ने निभाई जबकि साउंड और डेकोरेशन की जिम्मेदारी मनोज राय को सौंपी गई थी। समिति के संयोजक डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन पूरे सोवां ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाता है। इसके लिए कमलेश कुम्हार की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन भी किया गया।




अखण्ड हरि कीर्तन की सफलता के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसमे बाबा भुवरनाथ सावन महोत्सव समिति के कमलेश कुम्हार (अध्यक्ष), वीरेंद्र कुम्हार, माझील शर्मा, राजकिशोर यादव उर्फ मास्टर, धनजी पासवान, मंगरु महतो। अजय यादव, हरेन्द्र महतो, अखिलेश यादव, उधारी यादव, रवि यादव, बलराम शर्मा, देउ महतो, बाल देव कमकर एवं मंदिर के साधु जी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कई सामाजिक, शैक्षणिक और क्षेत्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे शिक्षाविद कुमार विजय, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, रेलयात्री कल्याण समिति के प्रवक्ता इमरान खान, कामेंद्र सिंह, कैप्टन बीजेन्द्र सिंह, लल्लू सिंह, दारा सिंह, पंकज सिंह समेत अन्य सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि सोवां गांव सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में एकजुट होकर कार्य करता है। भजन-कीर्तन की स्वर लहरियों से मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं को भक्ति की अनुभूति हुई।

