अंतिम पंक्ति के बच्चों को शिक्षित बना रोजगार से जोड़ना लक्ष्य : राजकुमार चौबे
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज द्वारा सिंडिकेट शिक्षा केंद्र पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाई का किया गया वितरण
न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन पूरे शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे द्वारा शाहाबाद के सभी जिलों में निःशुल्क शिक्षा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत गरीब परिवार के बच्चे अभाव में शिक्षा से वंचित न रह सकें।
इसी कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर के सिंडिकेट स्थित दलित बाटी में संचालित शिक्षा केंद्र पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज ने किया। इस दौरान शिक्षा केंद्र पर उपस्थित दर्जनों बच्चों के बीच जलेबी और पढ़ने के आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रही थी। मौके पर शिक्षक धीरज कुमार के अलावे बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। फाउंडेशन के इस कार्य को लेकर उपस्थित लोगों ने खूब सराहना किया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बातचीत के दौरान कहा की हमारा राज्य काफी प्रतिभावान है इसके बावजूद यहाँ की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। जिसका मुख्य जड़ अशिक्षित होना है। बाहर के राज्यों और देश में अपने कार्य के दौरान जाने पर यह देखने को मिलता है की बड़ी बड़ी कंपनियां बिहार के मजदूरों के बदौलत चल रही है। और उन सभी कंपनियों में जो मजदूर कार्य करते है अपने राज्य में रहकर अगर मजदूरी करें तो बेहतर कमा सकते है और शिक्षित बने तो वैसी कम्पनी अपनी बना सकते है। जिससे हमने संकल्प लिया की बिहार के हर वर्ग के लोगों को शिक्षित बना उन्हें अपने राज्य में कार्य करने को प्रेरित करें।