जमीन रजिस्ट्री पेपरलेस किये जाने के विरोध में दस्तावेज नवीसों और स्टांप वेंडरों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जमीन रजिस्ट्री को पेपरलेस किये जाने का फरमान सरकार की तरफ से जारी होने विरोध में बिहार दस्तावेज नवीस संघ से जुड़े सभी नवीसों ने निबंधन कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार दस्तावेज नवीस संघ के प्रांतीय सह महामंत्री त्रिवेणी लाल ने कहा कि महासंघ के निर्देश के अालोक में शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नई नीति से सभी कातिब बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार ऐसा कर कातिबों की भूमिका को ही खत्म कर रही है, जो एक साजिश है।








उन्हाेंने कहा कि सरकार की इस प्रणाली से बक्सर में सौ से अधिक नवीसों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। पूरे बिहार में लगभग 50 हजार दस्तावेज नवीसों और बीस हजार के आस-पास स्टांप वेंडरों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से हम सभी इस पेशा से जुड़े हैं। वर्ष 1996 में सरकार हम लोगों को दस्तावेज नवीस का लाइसेंस दी है। कई पीढ़ी से हमलोगों के परिवार की गाड़ी इसी पेशे से चल रही है।



एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बावजूद सरकार साकारात्मक पहल नहीं करती है तो सभी नवीस सड़क पर उतर कर आंदोलन, धरना और प्रदर्शन करेंगे। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। क्योंकि, जमीन रजिस्ट्री को पेपरलेस कर सरकार हम लोगों की रोजी-रोटी मार रही है। हजारों परिवार के सामने रोटी के लाले पड़ जाएंगे। मौके पर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री सह अध्यक्ष तलुकराज सिंह, प्रकाश कुमार सिन्हा, सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, सिपाही सिंह, संजय सिंह, राजेश, हरेराम सिंह, अनिल कुमार सिंह समेत अन्य कातिब मौजूद थे।

