भूमि विवाद पर प्रशासन सख्त : एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई विधि-व्यवस्था बैठक
भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों को थानों को त्वरित निष्पादन का निर्देश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार के कार्यालय कक्ष में भूमि विवाद एवं विधि-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी ने की। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर गौरव पांडेय, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, अंचल अधिकारी बक्सर, राजस्व अधिकारी चौसा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में लंबित एवं नए भूमि विवाद मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम अविनाश कुमार ने सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों का त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि समय रहते विवादों का समाधान हो सके और विधि-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो। विशेष रूप से बक्सर शहर के मठिया रोड स्थित कब्रिस्तान की भूमि से संबंधित विवाद को लेकर गंभीर चर्चा की गई। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि वे उक्त भूमि विवाद पर लगातार निगरानी रखें तथा पूर्व में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
इसके साथ ही एसडीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हों, उनका नियमानुसार शीघ्र निष्पादन करते हुए उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। बैठक का उद्देश्य स्पष्ट रूप से भूमि विवादों पर प्रभावी नियंत्रण, समयबद्ध समाधान और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना रहा। प्रशासन की इस सक्रियता से यह संकेत मिलता है कि भूमि विवाद जैसे संवेदनशील मामलों पर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे।





