जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड कवलदह पार्क के समीप बुधवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी हृदय नारायण यादव काे गाेली मार दी। गोली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार डीआईओ और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौके से दाे खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। साथ घटना के उद्भेदन के लिए टीम जांच में जुटी हुई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के नगर के वार्ड 14 मुसाफिर गंज मोहल्ले के हरिनारायण यादव के 47 वर्षीय पुत्र हृदय नारायण यादव जमीन का कारोबार करते थे। जो बुधवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे बाइक से शहर जाने के लिए निकले थे। कमलदह पाेखरा के पास स्थित एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर दिए। बाइक खड़ी करने के दौरान ही एक युवक मुंह में मफलर बांधे मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ दाे गाेली मार दी। अचानक गाेली चलने से आसपास के दुकानदार भी सकते में आ गए। गाेली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी सड़क पर गिर पड़े। घटना की सुचना मिलते ही उनका भतीजा धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और आसपास के लाेगाें के साथ तत्काल इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जानने वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।



मौके पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने ने बताया कि जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके से दो खोखे बरामद किया गया है वही घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई है और अपराधियों की पहचान हेतु टीम का गठन किया गया है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा।
चार भाइयों में सबसे छोटे थे ह्रदय नारायण :
हृदय नारायण यादव के भतीजा धर्मेंद्र कुमार ने बताया की मेरे चाचा जमीन का कारोबार करते थे। जो शाम को घर से बाजार के लिए निकले थे लेकिन जैसे ही कवलदह पार्क के समीप मार्केट के पास पहुंचे थे तभी उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मार दिया। हम बाजार समिति रोड स्थित अपनी दुकान पर थे मौके पर पहुंचे तो देखे की सड़क पर गिरे पड़े है। तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें छाती में और एक बाह में गोली लगी थी। हमलोगों का मूलतः गांव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कंजरुआ है। हमारे पिताजी के चार भाइयों में सबसे छोटे थे चाचा और इनको दो पुत्र है।
वीडियो देखें :

