CRIME

मजदूर नेता अर्जुन यादव का इलाज के दौरान मौत, डुमरांव विधायक की अगुवाई में सड़क जाम, उबला जनाक्रोश

अर्जुन यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा  : अजीत कुशवाहा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन बिजली परियोजना के गेट के पास सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े मजदूर नेता अर्जुन यादव को गोली मार दी। इलाज के दौरान अर्जुन यादव की मौत हो गई, जिससे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

 

हत्या के विरोध में डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कोचस-मोहनिया स्टेट हाईवे पर अखौरीपुर गोला त्रिमुहानी के पास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। चारों ओर हाहाकार मच गया। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों तक गर्मी में फंसे रहना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और दिनदहाड़े हत्याएं कर रहे हैं। मजदूरों के हक की आवाज उठाने वालों को गोलियों से चुप कराया जा रहा है।

 

डुमरांव विधायक ने आरोप लगाया कि अर्जुन यादव जैसे संघर्षशील मजदूर नेता की हत्या यह साबित करती है कि सरकार संगठित आवाजों को दबाने की साजिश कर रही है। महागठबंधन के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर अर्जुन यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा और ‘सुशासन’ की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन थमेगा नहीं। उन्होंने बक्सर जिला प्रशासन से मांग की कि अर्जुन यादव समेत जिले में हो रही हत्याओं के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो हालात और बिगड़ सकते हैं। यह हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक आवाजों की हत्या है – प्रदर्शनकारियों की गरजती चेतावनी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button