कुँवर राजेश कुमार सिंह की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
जरूरतमंदों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
कुँवर राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू जी की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को बक्सर शहर के चरित्रवन स्थित रानी कोठी परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की स्मृति में तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुँवर कमलेश सिंह ने की। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, सामाजिक चिंतक सिद्धेश्वरानन्द बक्सरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशांक शेखर सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को नमन किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कुँवर राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू जी की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष बक्सर के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर एवं लखनऊ स्थित कुँवर आवास पर भी श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि राजू जी प्रयाग विश्वविद्यालय के होनहार छात्र थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा।
वक्ताओं ने बताया कि करीब चार दशक पूर्व बुलेट मोटरसाइकिल से बक्सर से बलिया जाते समय फेफना के समीप उनका सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिसमें इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। तभी से प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर समाज के लोग उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद करते हैं।
वीडियो देखें :





