कुमार ऋत्विक ने नगर परिषद, बक्सर ईओ के पद पर पदभार ग्रहण किया
हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में कुमार ऋत्विक ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया


न्यूज विजन। बक्सर
कुमार ऋत्विक ने बुधवार को नगर परिषद, बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में बुधवार को दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। पदभार कोर्ट के निर्देश के आलोक में नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर पदभार कर्मियों की उपस्थिति में लिया। इस दौरान नगर परिषद में विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने पहुंच गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं इस दौरान नगर के वार्ड पार्षदों का पूरे दिन स्वागत करने का सिलसिला जारी रहा।
ज्ञात हो कि पिछले सात माह में तीन अधिकारियों ने पांच बार पदभार ग्रहण किया है। वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता के प्रमोशन होने के बाद 29 मई 2025 को प्रभार नगर परिषद बक्सर के स्वच्छता अधिकारी को 29 मई 2025 को प्रभार दिया गया। इसके बाद डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने 14 जून 2025 को पदभार ग्रहण किया।
इसके बाद ट्रांसर्फर पोस्टिंग के तहत कुमार ऋत्विक ने 16 अगस्त 2025 को पदभार ग्रहण किया था। जिसके ठीक बाद कोर्ट के निर्देश पर 5 सितंबर 2025 काे मनीष कुमार ने फिर से दुबारा पदभार ग्रहण किया। इसके बाद 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को एक बार फिर कुमार ऋत्विक ने पदभार ग्रहण कर लिया है।






