क्रीड़ा भारती जिला इकाई की हुयी बैठक, 29 अगस्त “राष्ट्रीय खेल दिवस” विभिन्न खेलों का होगा आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को क्रीड़ा भारती जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई। विदित हो कि क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्तर पर भारत के पारम्परिक खेलो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज की बैठक बक्सर जिला इकाई के क्रीड़ा भारती अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक की अध्यक्षता में प्रांत मंत्री डॉ . रमेश राय एवं विभाग संयोजक अरविंद कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।









बैठक में मुख्य रूप से आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा एवं खेल संवाद सह संगोष्ठी के आयोजन के संदर्भ में विमर्श किया गया। इसमें 29 अगस्त को “राष्ट्रीय खेल दिवस “के अवसर वृहद स्तर पर पर कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता, वुशु, इत्यादि खेलों का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर कराने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त” क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा” जो कि खेल भावना को जागृत करता है को आगामी 14 सितंबर को अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, खेल मैदान, जिम इत्यादि में कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्याओं मे कराने के निर्णय लिया गया है।






युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु भी अधिक से अधिक भिन्नात्मक स्थलों पर “खेल संवाद सह संगोष्ठी” कराने के भी निर्णय लिए गए। बैठक में क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, जिला मंत्री जय प्रकाश जी, जिला सह मंत्री आशुतोष ओझा, योग प्रमुख संदीप कुमार आर्य, सुदीप कुमार एवं अन्य सदस्यों के अतिरिक्त संगठन के कई सहयोगी कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे। इस बैठक में मंत्री डॉ. रमेश कुमार का पाथेय प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी निर्णय सभी माननीय अधिकारियों एवं सम्माननीय सदस्यों के सर्वसम्मति से लिया गया।

