बक्सर में ‘किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी’ का भव्य शुभारंभ रविवार को, बिहार का 10वां एक्सक्लूसिव शोरूम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के पीपरपांती रोड स्थित होटल रिवरफ्रंट के निचले तल्ले पर हरि कृष्णा ग्रुप्स के प्रतिष्ठित ब्रांड ‘किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी’ का भव्य उद्घाटन रविवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह बिहार राज्य का दसवां एक्सक्लूसिव शोरूम होगा।








उद्घाटन समारोह में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी समुदाय, सामाजिक संगठनों और महिला उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहने की संभावना है। बक्सर में किसना ज्वेलरी के फ्रेंचाइजी पार्टनर परशुराम वर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह स्टोर ग्राहकों को शानदार डायमंड और गोल्ड कलेक्शन के साथ लग्ज़री शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि किसना के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। हम बक्सर के ग्राहकों तक किसना की विश्वसनीयता, उत्कृष्टता और ज्वेलरी परंपरा को पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।




किसना हरि कृष्णा ग्रुप्स का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जो पूरे भारत में अपनी उच्च गुणवत्ता वाली डायमंड ज्वेलरी, ट्रेंडी डिज़ाइनों और किफायती दामों के लिए प्रसिद्ध है। बक्सर में खुलने जा रहा यह नया शोरूम न केवल स्थानीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि आसपास के जिलों के उपभोक्ताओं को भी आकर्षित करेगा। त्योहारों के इस मौसम में किसना ज्वेलरी की टीम ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और नए कलेक्शन की भी घोषणा की है। स्टोर में पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिज़ाइनों तक की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी जो हर उम्र और हर अवसर के लिए उपयुक्त है।

