खरवार जाति का प्रमाण पत्र जारी करने में आनाकानी करने वाले सीओ के खिलाफ डीएम से मिले युवा खरवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को बक्सर समहरणालय मे युवा खरवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार अपने पदाधिकारियों के साथ D M से मिलने पहुचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खरवार जाति के प्रमाण पत्र सुचारू तरीके से बनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग पटना से 19 ,9, 25 को आदेश करा दिया गया है एवं उस आदेश को पालन करते हुए बिहार के सभी प्रखंडों में खरवार जाति का प्रमाण पत्र सुचारू तरीके से जारी हो रहा है, और बक्सर जिला के राजपुर, ईटाढी एवं चौसा प्रखंड मे जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा। जबकि बक्सर जिले के इन तीन प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंड में जाति प्रमाण पत्र सुचारू तरीके से जाति प्रमाण पत्र जारी हो रहा है।
राजेश खरवार ने ईटाढी सीओ द्वारा जनजाति विरोधी भाषा का भी उपयोग किया जा रहा है, और खरवार जाति के सदस्यो के अंचल कार्यालय में जाने पर अपने पर्शनल गार्ड से कालर पकड के बाहार कर दिया जा रहा है। धमकी देते हुए राजपुर सीओ द्वारा कहा जा रहा है की तुम लोगों को मंत्री विधायक D M के यहां जाना है जा कर कहना है कह दो मैं जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करूँगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ेगा मैं नौकरी अपने मन से करता हु किसी के दबाव में रह कर मैं काम नही करता हूँ। वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की खरवार जाति के विकास के लिए बिहार के NDA सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पुर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री डाक्टर दिलीप कुमार जायसवाल एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी एवं भाजपा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी जी एवं बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद आभार किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार ने कहा की NDA सरकार ने खरवार समाज के बेटा को S T आयोग में जगह देकर बिहार के समस्त खरवार परिवार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है और मुझे पूर्ण विश्वास है की बिहार में खरवार जाति के लोगो की संख्या 20 लाख है इस संख्या के आधार पर हमलोगो का हक अधिकार की आगे भी बात की जाएगी यह मुझे पुर्ण विश्वास है।





