कामधेनु इस्पात का वार्षिक डीलर मिलन समारोह कोलकाता में सम्पन्न
सम्मानित हुए जिले के एक दर्जन डीलर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कामधेनु इस्पात की ओर से बक्सर क्षेत्र के डीलरों का वार्षिक मिलन समारोह मंगलवार को कोलकाता के एक भव्य होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 70 डीलरों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार राज्य के लिए कामधेनु इस्पात के निर्माता दादी जी, शिवशिवा एवं तेजस आयरन स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिशिर अग्रवाल, विभोर सिंह, हर्ष अग्रवाल, सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय तथा डिस्ट्रीब्यूटर रोहित बंका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।









समारोह में उपस्थित डीलरों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री शिशिर अग्रवाल ने कामधेनु कंपनी के उच्च गुणवत्ता वाले इंटरलॉक स्टील ‘कामधेनु नेक्स्ट’ की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह इस्पात निर्माण सामग्री के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक इकाई में बदल देता है, जिससे ढाई गुना से भी अधिक मजबूती मिलती है। उन्होंने इसे इस्पात ढांचे को मजबूती देने वाला उत्कृष्ट शक्ति का बेजोड़ संगम बताया।






कार्यक्रम के दौरान कामधेनु इस्पात के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणव कुमार और सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय ने जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित किया। इस सूची में चौधरी सिमेंट भंडार (चौसा), शिव शक्ति बिल्डिंग मटेरियल (डुमरांव), पंकज सीमेंट स्टोर (सुघर डेरा), ओंम बिल्डिंग मटेरियल (सोनवर्षा), त्रिवेणी ट्रेडर्स (पुराना भोजपुर), बाबा बिल्डिंग मटेरियल, राज मारुति (चौसा), साईं ट्रेडर्स (तियारा), गुप्ता ट्रेडर्स (वासुदेवा), कुशवाहा सीमेंट भंडार, मारुति स्टील तथा दुर्गा ट्रेडर्स (बक्सर) शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित डीलरों ने कामधेनु इस्पात की नई तकनीक और प्रोडक्ट क्वालिटी की सराहना की और कंपनी को बक्सर समेत पूरे बिहार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने का आश्वासन दिया। समारोह का समापन सम्मानित डीलरों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।

