कायस्थ परिवार के जिला कार्यकारणी का हुआ गठन, परिवार के विकास पर चर्चा




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कायस्थ परिवार का जिला कार्यालय का उद्घाटन सरस्वती पुस्तकालय रोड में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें कायस्थ परिवार के उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से जिला कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष, अशोक लाल को कार्यकारिणी अध्यक्ष, मदन मोहन श्रीवास्तव को महासचिव, राजेश कुमार सिन्हा को सचिव, प्रकाश कुमार लाल को कोषाध्यक्ष, वैदेही श्रीवास्तव को कार्यालय प्रभारी, सौरभ सिन्हा को सह कार्यालय प्रभारी, सतीश श्रीवास्तव को कार्यक्रम प्रभारी, रजनीश श्रीवास्तव को सह कार्यक्रम प्रभारी, विनय श्रीवास्तव को संगठन मंत्री, रामजी प्रसाद को संरक्षण मंडल का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद पर अखौरी बृजेश कुमार सिन्हा एवं शत्रुघ्न सिन्हा को मनोनीत किया गया। मनोनयन के पश्चात एक बैठक आयोजित कर कायस्थ परिवार को संगठित करने पर बल दिया गया। जिसमे मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातो को रखा। वही चित्रगुप्त मंदिर के विकास पर भी चर्चा किया गया।

