मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई कबड्डी और फुटबॉल की टीम
गया जी में कबड्डी और पूर्वी चंपारण में फुटबॉल की होगी प्रतियोगिता


न्यूज विजन। बक्सर
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता का आयोजन 8, 9 एवं 10 दिसंबर 2025 से कबड्डी अंडर 14 (बालक) गया जी एवं फुटबॉल अंडर 14/16 (बालक ) का आयोजन पूर्वी चंपारण में होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बक्सर जिले की कबड्डी (बालक) अंडर 16 एवं फुटबॉल (बालक) अंडर 14 एवं 16 की टीम को आलोक नारायण वत्स, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर एवं रवि बहादुर, वरीय उपसमाहर्ता बक्सर के द्वारा खिलाड़ियों को पोशाक एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया।
खिलाड़ियों में फुटबॉल अंडर 14 एवं 16 टीम के टीम प्रभारी श्री मोहन सिंह +2 उच्च विद्यालय बडका राजपुर को बनाया गया है। अंडर 14 टीम में बिट्टू कुमार, अभिनंदन बैठा, अरमान शाह, श्रीकांत प्रसाद, पवन कुमार , बबलू कुमार, आशीष कुमार एवं अंडर 16 फुटबॉल टीम में अखिलेश कुमार, बनारसी कुमार, ऋतुराज कुमार, कमल शर्मा शामिल हैं। वहीं अंडर 16 कबड्डी बालक टीम में टीम प्रभारी के रूप में श्री राजू कुमार +2 उच्च विद्यालय नैनीजोर को बनाया गया है। कबड्डी बालक अंडर 16 टीम में सूरज कुमार, रंजन राय, पवन कुमार, विजय प्रकाश शाह, शिवम राय, कृष्ण कुमार राय का चयन किया गया है। मौके पर मदन कुमार कार्यपालक सहायक, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, अश्विनी कुमार राय, राकेश रंजन उपाध्याय एवं वशिष्ठ प्रसाद शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।





