बिहार में फिर जंगलराज लाना चाहता है महागठबंधन: अमित शाह
बक्सर स्थित किला मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को किया संबोधित


न्यूज विजन। बक्सर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छठी मईया से आशीर्वाद मांगते हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज ना आ जाए। उन्होंने कहा कि लालू जी ने सिवान से शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा को टिकट दिया है। शहाबुद्दीन पर कई जघन्य अपराध के मामले दर्ज थे। लालू यादव जनता को डराना चाहते हैं। बक्सर के लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। महागठबंधन बिहार को फिर से जगंलराज लाना चाहता है। पर यहां की जनता ऐसा होने नहीं देगी। केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को किला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बक्सर की धरती को रामायण सर्किट से जोड़ने का काम किया है। धारा 370 को खत्म कर दिया । इससे काश्मीर हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बन गया। सीतामढ़ी में सीता मईया का भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। लालू – राहुल एंड कंपनी वोट बैंक बढ़ाने के लिए श्री राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रही थी। एनडीए की सरकार ने जीविका दीदियों के खाते में दस-दस हजार खाते में दिया। 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया गया। नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। वृद्ध पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 सौ रुपये किया गया। लालू जी ऐसा कुछ किया है क्या? केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 14 नवंबर का परिणाम जानना चाहते हैं क्या? उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू जी के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। लालू यादव ने 940 करोड़ का चारा घोटाला किया। बाढ़ राहत में घोटाला, बेनामी संपत्ति का घोटाला, वर्दी घोटाला। अब सोचिए, ऐसी सरकार बिहार का क्या भला करेगी। नरेंद्र मोदी और नीतीश की सरकार में बिहार लगातार विकास कर रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुनिश्चित करना है कि जंगलराज की इंट्री नहीं हो। इस बार बक्सर के सभी चारों सीट और शाहपुर की सीट पर एनडीए की जीत होगी। यहां जीतने लोग आएं हैं विजय का संकल्प लेकर जाएं। मौके पर लोजपा के प्रत्याशी हुलास पांडेय, बीजेपी के प्रत्याशी आनंद मिश्र, जेडीयू के प्रत्याशी राहुल सिंह, जेडीयू के प्रत्याशी संतोष कुमार निराला एवं शाहपुर के बीजेपी प्रत्याशी राकेश ओझा ने संबोधित किया।





