ज्युतिया एवं दशहरा को लेकर हुयी शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने घाटों एवं ट्राफिक को लेकर दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में आगामी ज्युतिया पर्व, दशहरा एवं अन्य पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर मनीष कुमार, अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य सहित शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।









बैठक में पर्व त्योहारों के अवसर पर रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर एवं अन्य वैकल्पिक घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान एवं सुरक्षा की व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निदेश दिया गया कि भारी भीड़ को देखते हुए रामरेखा घाट एवं नाथ बाबा मंदिर के गंगा घाट के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक घाटों जैसे सिद्धनाथ घाट गोलाघाट, सती घाट एवं अन्य घाटों की साफ सफाई, विद्युत की व्यवस्था, बैरिकेडिंग इत्यादि संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें। सम्मानित सदस्यों ने बताया की 14 सितंबर 2025 को आयोजित पवित्र ज्युतिया व्रत के अवसर पर एक दिन पूर्व ही बक्सर जिला के पड़ोसी जिलों एवं बक्सर शहर के पड़ोसी गांव, शहर एवं उत्तर प्रदेश से महिलाएं बक्सर शहर में प्रवेश करती हैं। अगली तिथि को गंगा में पवित्र स्नान करती हैं तत्पश्चात उसके अगले तारीख को किला के मैदान में रात्रि विश्राम करती है। ऐसे अवसर पर शहर के मुख्य मठों एवं गोयल धर्मशाला सहित अन्य धर्मार्थ उपलब्ध धर्मशालाओं को उक्त महिलाओं की आवासन हेतु आवश्यक प्रबंध की पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे।






नगर थाना बक्सर को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं महिला बाल तैनात करेंगे। आगामी दशहरा को लेकर के अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया की यथाशीघ्र शांति समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। साथ हीं सभी सभी पंडालों के आयोजकों को बाजार समिति के प्रांगण में बुलाकर अग्निशमन संबंधी प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे। निदेश दिया गया कि नगर में यातायात प्रबंधन पर पर्व त्योहारों के अवसर पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। सदस्यों के अनुरोध पर आश्वासन दिया गया कि बक्सर में पूर्व से संचालित रिंग रोड पर निर्बाध परिवहन के लिए अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित किया जाएगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर नगर में वाहनों के पड़ाव एवं पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। मूर्ति विसर्जन के लिए वैकल्पिक पोखरा/जलाशय के निर्माण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अंचल अधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया एवं शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आगामी पर्व त्योहारों के अवसर पर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए आगे जाकर प्रशासन की मदद करेंगे।

