POLITICS

जन सुराज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने पर चर्चा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रविवार को जन सुराज पार्टी की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक ने की। बैठक में प्रदेश प्रवेक्षक सिद्धनाथ राय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की।

 

बैठक के दौरान हाल ही में संपन्न चुनाव के दरम्यान संगठन एवं कार्यकर्ताओं को जिन विभिन्न प्रकार की परेशानियों, चुनौतियों एवं जमीनी मुद्दों का सामना करना पड़ा, उन सभी विषयों से पार्टी नेतृत्व को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। प्रदेश प्रवेक्षक सिद्धनाथ राय ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं एवं सुझावों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखते हुए जन सरोकार के मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक ने कहा कि जन सुराज पार्टी आम जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और कार्यकर्ताओं की भूमिका इसमें सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की अपील की। बैठक में उपस्थित-जिला प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवर सिंह, जिला किसान अध्यक्ष फैयाज खान, जिला महामंत्री रेखा कुशवाहा, जिला अभियान समिति संयोजक सुरेंद्र पासवान, जिला संयोजक योगेंद्र यादव के साथ साथ जिला के बहुत सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button